सोमवार, 21 सितंबर 2020

कामयाबी कोशिश से मिलती है Effort Does it motivational story hindi

      सफलता की कहानी

एक आदमी ने एक घोड़ा खरीदा, और एक बड़ी सी तख्ती लगा कर उसे घुड़शाला में खड़ा करदिया. तख्ती पर लिखा हुआ था, दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला घोड़ा. 
घोड़े के मालिक ने न तो घोड़े से अभ्यास करवाया, न ही उसे चुस्त - दुरुस्त रखने के लिए प्रशिक्षित किया. उसने घोड़े को एक रेस में दौड़ाया, जिसमें वह आखिरी नंबर पर रहा. घोड़े के मालिक ने फौरन तख्ती बदल दी, और घोड़े पर एक नई तख्ती लगा दी, जिस पर लिखा था, घोड़े के लिए सबसे तेज दुनिया |" लोग अपनी आलसीपन, या जरूरी चीज़ों को न करने की वज़ह से नाकामयाब होते हैं, और फिर किस्मत को दोष देते हैं |


नजरिया, हिम्मत, और सोच में गहराई के बिना जिंदगी एक अंधा तजुर्बा है. तंग, सुस्त और कमजोर दिमाग वाले लोग हमेशा आसमान, और सबसे कम रुकावटों वाले रास्ते चुनते हैं |
15 सेकेंड तक अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए खिलाड़ी 15 साल तक अभ्यास करते हैं. उनसे पूछिए कि क्या वे खुशकिस्मती से जीतते है? किसी खिलाड़ी से पूछिए कि कड़े अभ्यास के बाद वे कैसा महसूस करते हैं? वह आपको बतायेगा कि वह ऐसा महसूस करता, जैसे कि उसकी पूरी ताकत निचोड़ ली गई है. अगर वह ऐसा महसूस नहीं करता है, तो इसका यही मतलब होगा कि उसने अभ्यास में अपनी पूरी क्षमता नहीं लगाई |
हारने वाले सोचते हैं कि जिंदगी ने उसके साथ नाइंसाफी की है. वे केवल अपनी रुकावटों के बारे में सोचते हैं. वे यह नहीं सोचते कि जो इंसान पूरी तैयारी करके अच्छी तरह खेल रहा है, उसे भी उन रुकावटों का सामना करना पड़ा है,पर उसने उन पर कबू पा लिया है. असफल और सफल ब्यक्ति में यही फर्क़ है|

जीतने वालों की तकलीफ बर्दाश्त करने की शक्ति बढ़ जाती है, क्योंकि उसकी मेहनत सिर्फ खेल में प्रदर्शन करने तक सीमित न रह कर उसके चरित्र को भी ऊँचा उठाती है |


भाग्य उनकी मदद करता है, जो अपनी मदद खुद करते हैं (luck favours those who help themselves) 

एक कस्बे में बाढ़ आई. एक आदमी के सिवा वहाँ रहने वाला हर व्यक्ति किसी सुरक्षित स्थान पर जा रहा था. 
जिस आदमी ने अपनी जगह नहीं छोड़ी, उसका कहना था, "मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी रक्षा करेगा|" पानी का स्तर बढ़ने पर उसे बचाने के लिए एक जीप आई. पर उस आदमी ने यह कह कर जाने से इंकार कर दिया, "मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी रक्षा करेगा|" पानी का स्तर और बढ़ने पर वह अपने मकान की दूसरी मंजिल पर चला गया. तब उसकी मदद करने के लिए एक नाव आई. उस आदमी ने उसके साथ भी यही कह कर जाने से इंकार कर दिया कि "मुझे विश्वास है, भगवान मेरी रक्षा करेगा|" पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था. वह आदमी अपने मकान की क्षत पर चला गया. उसकी मदद के लिए  हेलिकॉप्टर(helicopter) आया. लेकिन उस आदमी ने अपनी वहीं बात फिर दुहराई "मुझे विश्वास है, भगवान मेरी रक्षा करेगा|" आखिरकार वह डूब कर मर गया. भगवान के पास पहुँचने पर उसने उनसे गुस्से भरे लहजे में सवाल किया, "मुझे आप पर पूरा विश्वास था, फिर आपने मेरी प्रार्थनाओ को अनसुना कर मुझे डूबने क्यों दिया? भगवान ने जवाब दिया," तुम क्या सोचते हो - तुम्हारे पास जीप, नाव और हेलिकॉप्टर किसने भेजा था?"


भाग्यवादी  नजरिए से उभरने का केवल एक ही तरीका है कि हम  जिम्मेदारियाँ कबूल करें, और किस्मत पर यकीन करने के बजाय वज़ह और नतीजे के सिद्धांत में विस्वास करें. जिंदगी में कोई लक्ष्य, इंतजार, चाहत और अचंभित होकर सोच - विचार करते रहने से नहीं बल्कि काम, तैयारी और योजना से हासिल होता है |

सफलता का नुस्खा (A RECIPE FOR SUCCESS) 

सफलता पाना केक बनाने की तरह है. अगर हमारे पास सही नुस्खा न हो तो हमको कामयाबी नहीं मिलेगी. अच्छा केक बनाने के लिए हमारे पास सही मात्रा में उम्दा किस्म की सामग्री होनी चाहिए. हमको उसे न तो ज्यादा आँच देनी होगी न ही काम. 
अगर हमारे पास सही नुस्खा हो तो अभ्यास, और कभी कभार होने वाली गलतियों से मिलने वाली सीख की मदद से यह काम आसान हो जाता है. 
अब नुस्खा हमारे पास है. हम इसका इस्तेमाल करेंगे, या नहीं, यह हमको तय करना है |

सफलता हासिल करने के लिए कुछ सबक (A CRASH COURSE FOR SUCCESS) 


  1. हारने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए खेले 
  2. दूसरों की गलतियों से सीखे 
  3. ऊँचे चरित्र वाले लोगों से संबंध रखे 
  4. जितना पाते हैं उससे अधिक दें 
  5. बिना कुछ दिए, कुछ पाने की उम्मीद न रखे 
  6. हमेशा दूर की सोचे 
  7. अपने मजबूत पहलूओं को जानें, और उनकी बुनियाद पर अपना विकास करें 
  8. फैसला लेते समय हमेशा हालात की व्यापक तस्वीर को ध्यान में रखें 
  9. अपनी सच्चाई के साथ कभी समझौता न करें. 



कोई टिप्पणी नहीं: