पेज

पेज

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

कुछ नया पाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करें, network marketing

 अगर आप वहीं करते रहेंगे जो आजतक करते आए हैं तो आपको वही मिलेगा जो आजतक मिलता रहा है |

हर प्रोफेशन में एक खास तरह के मूल्यों, टूल्स, काम करने के तरीके एवं स्किल्स की जरूरत होती है. एक डॉक्टर, वकील, इंजीनियर या एक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी कई सालों तक उस लायक बनने के लिए एक तरह की विशिष्ट ट्रेनिंग से होकर गुज़रते है जिससे वह उस प्रोफेशन को शुरू कर सकें और फिर बाद में उस में महारत हासिल करें. उसी तरह एक नेटवर्क मार्केटर को सफल होने के लिए विशिष्ट तरह के स्किल्स, माइंड सेट, वैल्यूज और टूल्स की जरूरत होती है. अच्छी बात यह है कि यह सारी बातें सीखी जा सकती है और इन्हें विकसित किया जा सकता है. सभी अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी और टीम में हमेशा ही बहुत सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम चलते रहते हैं जिससे सभी कुछ न कुछ सीख कर एवम बदलाव कर बिजनेस में सफल हो सकते हैं.

इस लिए अगर आप एक मजबूत एवं अत्याधिक लाभदायक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस विकसित करना चाहते हैं तो अपनी शैक्षणिक योग्यता, सर्टिफ़िकेसन्स, अनुभव प्रोफाइल आदि को एक तरफ रखकर नेटवर्क मार्केटिंग के विद्यार्थी बनकर इस बिजनेस की शुरुआत करें. हर दूसरे बिजनेस की तरह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस पहले से साबित एवं जांचे परखें सिद्धांतों पर काम करता है. जितनी जल्दी आप उन सिद्धांतों एवं अभ्यासों को अपना लेंगे, बिजनेस में उतनी आसानी से एवं तीव्रता से आप सफल हो सकते हैं |

बहुत सारे लोग सही इंसान की तलाश में रहते हैं, जबकि उन्हें स्वयं वह सही व्यक्ति बनने का प्रयास करना चाहिए|


          एक्शन के लिए हमेशा तैयार रहें 

किसी काम के लिए की गई छोटी सी भी कार्यवाही हजारों महान इरादों से कहीं बेहतर है |

अधिकांश लोग इस लिए परेशान नहीं है कि उन्हें समाधान नहीं पता, अपितु इस लिए कि वह इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं. किसी चीज़ की जानकारी कोई शक्ति नहीं है, पर जिस जानकारी पर काम किया जाए, वही असली शक्ति है. अगर आप ये एक गुण अपने अंदर विकसित कर लें तो आप एक चैंपियन की तरह उभर सकते हैं, वो है किसी भी काम को करने के लिए हमेशा तैयार रहना. जल्दी काम करें, जीतता वो नहीं है जिसके पास आइडिया होता है बल्कि जो आइडिया पर अमल करता है. 


अपनी टीम में सबसे कड़ी मेहनत करने वाला बनें. 

जब आप ऐसे काम करेंगे तो इससे आपकी टीम में काम करने का एक सही महौल बनेगा और कुछ ही हफ्तों में आप अपनी टीम में इसके अच्छे प्रभाव पाएंगे. जब आपकी टीम आपको इस तरह से काम करते देखेगी तो वह आपकी ज्यादा इज्जत करेगी, आपकी ज्यादा सुनेगी और उससे भी ज्यादा वह वैसा ही करेगी और आपको अपनी अपेक्षा से ज्यादा रिवार्ड मिलेंगे|

आपके निर्णय को आपकी नई कार्यवाही द्वारा ही मापा जा सकता है |अगर कोई  कार्यवाही नहीं हुई, तो इसका अर्थ यह है कि आपने अभी तक सच में निर्णय नहीं लिया है |




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें