पेज

पेज

बुधवार, 23 सितंबर 2020

नियम जो अमीरी की तरफ ले जाते हैं successful motivational thoughts

 नियम जो अमीरी की तरफ ले जाते हैं

वह धरती जहाँ आप रहते हैं, आप और हर भौतिक वस्तु विकासवादी परिवर्तन का परिणाम है जिसके द्वारा पदार्थ के सुक्ष्म कण क्रमबद्ध रूप में सुव्यवस्थित और नियोजित किए गए हैं |

यही नहीं -और यह वक्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण है - यह धरती, आपके शरीर की कई बिलियन कोशिकाओं में से प्रत्येक, और पदार्थ का हर अणु ऊर्जा के अमूर्त रूप में प्रारंभ हुआ था|

इच्छा एक विचार संवेग है. विचार संवेग ऊर्जा का रूप है. जब आप धन कमाने के विचार संवेग या इच्छा से प्रारंभ करते हैं तो आप अपनी सेवा में उन्हीं शक्तियों का प्रयोग करते हैं जिनके द्वारा प्रकृति ने इस धरती की रचना की है और इस ब्रह्मांड के हर पदार्थ और आकार की रचना की थी, जिसमें वह शरीर और मस्तिष्क भी शामिल है जिसमें विचार संवेग कार्य करते हैं|

आप उन नियमों की मदद से अमीर बन सकते हैं,जो आपरिवर्तनीय हैं|
परंतु पहले आपको इन नियमों से परिचित होना चाहिए और उनका प्रयोग करना सीखना चाहिए. अगर इन सिद्धांतों को बार-बार दोहराया जाए और इनका हर सम्भव कोण से वर्णन किया जाए तो शायद आपके सामने वह रहस्य प्रकट हो जाए जिसके द्वारा ढेर सारी दौलत इकट्ठी की जाती है. यह अजीब और विरोधाभासी लगता है कि यह रहस्य दरअसल रहस्य नहीं है. प्रकृति इसी धरती पर इसका विज्ञान करती है जिसमें हम रहते हैं. हमारी धरती, सितारे, गृह, हमारे ऊपर और चारों तरफ मौजूद तत्व, घास का हर तिनका और हमारी आंखों को दिखाई देने वाला हर जिवित प्राणी इस रहस्य को उजागर करते हैं |

   

मुश्किलों को कैसे जीते? 


लगन शील व्यक्तियों के पास वह कौन सी रहस्यमयी शक्ति होती है जिसकी वजह से उनमें मुश्किलों पर विजय प्राप्त करने की क्षमता होती है? क्या लगन का गुण इंसान के मष्तिष्क में किसी तरह की आध्यात्मिक, मानसिक या रासायनिक गतिविधि को उत्पन्न करता है जो पराभौतिक शक्तियों को उसके संपर्क में ले आती है? क्या अनंत प्रज्ञा उस व्यक्ति के पक्ष में हो जाती है जो युद्ध में हार जाने के बाद भी संघर्ष करता रहता है जब सारी दुनिया उसके विरोधी खेमे में हो? 
यह और इसी तरह के कई सवाल मेरे दिमाग में तब आए जब मैंने हैनरी फोर्ड जैसे लोगों का अवलोकन किया जिन्होंने शून्य से शुरुआत की और बाद में विराट औद्योगिक साम्राज्य स्थापित किया और शुरूआत में उनके पास लगन के अलावा कुछ खास नहीं था. या, थॉमस अल्वा एडिसन को ले लें जो सिर्फ तीन महीने स्कूल गए थे, लेकिन वे विश्व के अग्रणी आविष्कार बन गए और उन्होंने लगन को टोकिंग मशीन, मूविंग पिक्चर मशीन और बिजली के बल्ब और पचास अन्य उपयोगी आविष्कारों में परिवर्तित कर दिया |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें