पेज

पेज

रविवार, 27 सितंबर 2020

ये तीन कहानियाँ आपको सफलता पाने की ताकत और आपके अंदर जुनून पैदा करदेगी success story in hindi

    Success story in hindi 

पचास साल पहले एक बुजुर्ग देहाती डॉक्टर शहर में आया, उसने अपना घोड़ा बँधा और धीमें से वह एक दुकान में पिछले दरवाजे से घुस गया और युवा ड्रग्स क्लर्क से चर्चा करने लगा |

एक घंटे तक बुजुर्ग डॉक्टर और क्लर्क धीमें धीमें बातेँ करते रहे |

फिर डॉक्टर बाहर गया, वह अपनी साइकिल के पास पहुंचा और उसने उसमें से एक बड़ी सी, पुरानी केतली निकाली, 
एक बड़ा लकड़ी का पैडल भी निकाला जिसका प्रयोग समान को हिलाने में किया जाता था,
उस बुजुर्ग ने सारी चीजें स्टोर के पिछवाड़े में रख दिया |
क्लार्क ने केतली की जाँच की, अपनी अन्दर की जेब में हाथ डालकर नोट निकले और डाक्टर को दे दिए |क्लर्क ने डाक्टर को कुल 500 डॉलर दिए थे जो जो उसकी पूरी बचत थी ¦

डॉक्टर ने क्लर्क को छोटा सा कागज का टुकड़ा दिया जिसपर एक गोपनीय जानकारी लिखी हुई थी, उस छोटे से कागज पर लिखे हुए शब्द किसी राजा के ख़ज़ाने के बराबर क़ीमती थे |परंतु डॉक्टर के लिए नहीं, यह जादुई शब्द केतली का
उबलना शुरू कर ने लिए आवश्यक थे,, लेकिन न तो डॉक्टर और न ही क्लर्क यह जानते थे कि इस केतली से कितना अथाह धन बरसेगा |

बुजुर्ग डॉक्टर केतली को 500 डॉलर में बेच कर बहुत खुश था, क्लर्क अपने पूरे जीवन की बचत को एक काग़ज़ के टुकड़े और एक पुरानी केतली के लिए दाँव पर लगा कर बहुत बड़ा जोखिम ले रहा था,
उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उससे निवेश से केतली जब उबलेगी तो उसमें से पिघला हुआ सोना बहेगा जो एक दिन अलादीन के चिराग के चमत्कार प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ देगा |

क्लर्क ने दरअसल जो खरीदा था वह एक विचार था |पुरानी  और लकड़ी का पैडल और  पर लिखा हुआ एक गुप्त सन्देश साथ में मिले ,
केतली का चमत्कारी प्रदर्शन तब होना शुरू हुआ जब इसके नए मालिक ने गोपनीय निर्देशो के साथ एसा तत्व मिलाया जिसके बारे में डॉक्टर कुछ नहीं जानता था |
सोचकर देखिये क्या आप  बता सकते हैं कि वह क्या था जो उस युवक ने गोपनीय संदेश के साथ मिलाया था, एक एसी वास्तविक कहानी बताई जा रही है जो कल्पना से भी अधिक हैरान करने वाली है, 

उन शब्दों की कहानी जो एक विचार के रूप में शुरु हुए |आइए हम सोने के उस विशाल ढेर की तरफ ले चलते हैं जो विचार से उत्पन्न हुए |
उसने बहुत धन कमाया है और आज भी यह दुनियां भर में उन लोगों को बहुत धन कमाकर दे रहा है जो केतली की सामाग्री को करोड़ों लोगों तक पहुचा रहे हैं |
पुरानी केतली आज दुनियाँ में शक्कर के सब से बड़े उपभोक्ताओं में से एक है और इस वज़ह से यह हज़ारों लोगों को गन्ना उगाने का, शक्कर बनाने का और शक्कर बेचने का रोजगार उपलब्ध करा रही है |पुरानी केतली हर साल करोड़ों काँच की बोतलों को काम में लेती है जिसमें काँच का काम कर ने वाले बहुत से लोगों को रोजगार मिलता है |
पुरानी केतली पूरे देश में क्लर्को, stenographers, copyrighters, और एडवर्टाइजिंग विशेषज्ञों की  रोजकोगार देती है|
इसने उन दर्जनों कलाकारों को दौलत और शोहरत दिलाई है जिन्होंने इस प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हुए बेहतरीन पिक्चर्स बनाई है |
पुरानी केतली ने एक छोटे से दक्षिण शहर को दक्षिण की बिजनेस राजधानी बना दिया है जहां यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शहर के हर Business और हर नागरिक को लाभ पहुंचाती हैं |
इस विचार का प्रभाव अब दुनिया के हर देश को लाभ पहुंचाता है और इसे छूने वाले हर व्यक्ति को सोने की बहती हुई धारा मे से हिस्सा मिलता है |
केतली से बरसते सोने ने दक्षिण के एक प्रसिद्ध college को बनाया, जहां हजारों युवक 
 युवतियाँ सफलता के लिए   ग्यान प्राप्त करते हैं,   अगर पीतल की यह पुरानी केतली बोल  तो 
 hहर भाषा में रोमांस की रोमांचक कहानियाँ सुनाएगी, प्रेम का रोमांस, बिजनेस का रोमांस, प्रोफेशनल पुरुषों और महिलाओं का रोमांस जो इसके द्वारा हर दिन प्रेरित होते हैं |
लेखक कम से कम एक एसे रोमांस के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि वह इसका एक हिस्सा रहा है और यह उस स्थान से ज्यादा दूर शुरू नहीं हुआ था जहाँ ड्रग क्लर्क ने पुरानी केतली खरीदी थी |यहां पर लेखक अपनी पत्नी मिला था और उसी ने लेखक को इस जादुई केतली के बारे में पहली बार बताया था |उस समय भी वे इस केतली में उबलने वाला समान ही पी रहे थे जब लेखक ने उससे पूछा था, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
आप कोई भी हों आप कहीं भी रहते हों, आप कोई भी काम करते हों, भविष्य में इतना याद रखें कि जब आप कोकाकोला शब्द सुने तो आप यह याद कर लें कि दौलत और प्रभाव का यह साम्राज्य एक विचार से शुरू हुआ था और ड्रग क्लर्क- आसा कैंडलर ने उस गोपनीय फॉर्मूले के साथ जो रहस्यमयी तत्व मिलाया था वह था  .... कल्पना!

ये दो कहानियाँ आपको सफल बनने की प्रेरणा देगी | success story in hindi


एक आदमी मेले में गुब्बारे बेच कर गुजर बसर करता था,
उसके पास लाल, नीले, पीले हरे और कई रंगों के गुब्बारे थे |

जब उसकी बिक्री कम होनें लगती तो वह हीलियम गैस से भरा एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता |बच्चे जब उड़ते गुब्बारे को देखते, तो वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए आतुर हो उठते |
और वे उसके पास गुब्बारे खरीदने के लिए पहुंच जाते, 
और उस आदमी की बिक्री फिर बढ़ने लगती ¦
उस आदमी की जब भी बिक्री घटती वह अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए गुब्बारे उड़ाने का यही तरीका अपनाता |
एक दिन गुब्बारे वाले को महसूस हुआ कि कोई उसके जैकेट को खींच रहा है, 
उसने पलट कर देखा तो वहां एक बच्चा खड़ा था |बच्चे ने उससे पूछा, अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़ तो क्या वह भी उड़ेगा?


बच्चे के इस सवाल ने गुब्बारे वाले के मन को छू लिया |बच्चे की ओर मुड़ कर उसने जवाब दिया, बेटा गुब्बारा अपने रंग की वज़ह से नहीं,
ब्लकि उसके अंदर भरी चीज़ की वजन से उड़ता है |
हमारी जिंदगी में भी यही उसूल लागू होता है |
अहम चीज़ हमारी अंदरूनी शख्सियत है |हमारी अंदरूनी शख्सियत की वज़ह से हमारा जो नजरिया बनता है,
वहीं हमें ऊपर उठाता है |

हीरों से भरा खेत =

हफीज अफ्रीका का एक किसान था |वह अपनी जिंदगी से खुश और संतुष्ट था |हफीज खुश इसलिए था कि वह संतुष्ट था |वह संतुष्ट इसलिए था क्योंकि वह खुश था |एक दिन एक अक्लमंद आदमी उसके पास आया |उसने हफीज को हीरो के महत्व और उनसे जुड़ी ताकत के बारे में बताया |उसने हफीज 
से कहा अगर तुम्हारे पास अंगूठे जितना भी बडा हीरा हो तो तुम पूरा शहर खरीद सकते हो और अगर तुम्हारे पास मुट्ठी जितना बड़ा हीरा हो तुम अपने लिए शायद पूरा देश ही खरीद लो |वह अक्लमंद आदमी इतना कह कर चला गया |उस रात हफीज सो नहीं सका |वह असंतुष्ट हो चुका था इसलिये उसकी खुशी भी खत्म हो चुकी थी |
दुसरे दिन सुबह होते ही हफीज ने अपने खेतों को बेचने और अपने परिवार की देखभाल का इंतजाम किया और हीरे खोजने के लिए रवाना हो गया वह हीरो की खोज में पूरे अफ्रीका में भटकता रहा पर उन्हे पा नहीं सका |उसने उन्हें यूरोप मे भी ढूँढा पर वे उन्हें वहां भी नहीं मिले |स्पेन पहुँचते पहुँचते वह मानसिक शारीरिक और आर्थिक स्तर पर पूरी तरह टूट चुका था |वह इतना मायूस हो चुका था कि उसने बार्सिलोना नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली |
इधर जिस आदमी ने हफीज के खेत खरीदे थे वह एक दिन उन खेतों से होकर बहने वाले नाले में अपने ऊंटों को पानी पिला रहा था |तभी सुबह के वक़्त उग रहे सूरज की किरणें नाले के दूसरी ओर पड़े एक पत्थर पर पडी और वह इंद्रधनुष की तरह जगमगा उठा |यह सोच कर कि वह पत्थर उसकी बैठक में अच्छा दिखेगा उसने उसे उठा कर अपनी बैठक में सजा दिया उसी दिन दोपहर में हफीज को हीरो के बारे में बताने वाला आदमी इस नए मालिक के पास आया |
उसने उस जगमगाते हुए पत्थर को देख कर पूछा क्या हफीज लौट आया? नए मालिक ने जवाब दिया नहीं लेकिन आपने यह सवाल क्यूँ पूछा?
अक्ल मंद आदमी ने जवाब दिया क्यूँकी य़ह हीरा है |
मैं उन्हें देखते ही पहचान जाता हूँ ||नए मालिक ने कहा नहीं यह तो महज एक पत्थर है |
मैंने इसे नाले के पास से उठाया है |आइए मैं आपको दिखाता हूँ, वहाँ पर ऐसे बहुत सारे पत्थर पड़े हुए हैं |उन्होंने वहाँ से नमूने के तौर पर बहुत सारे पत्थर उठाए और उन्हें जाँचने - परखने के लिए भेज दिया |ये पत्थर हीरे ही साबित हुए |उन्होंने पाया कि उस खेत में दूर दूर तक हीरे दबे हुए थे |

इस कहानी से हमें छ: सीख मिलती है -

1.जब हमारा नजरिया सही होता है, तो हमें महसूस होता है कि हम हीरों से भरी हुई जमीन पर चल रहे हैं |मौके हमेशा हमारे पाँवों तले दबे हुए हैं |हमें उनकी तलाश में कहीं जाने की जरूरत नहीं है |हमे केवल उनकों पहचान लेना है |

2.दूसरे के खेत की घास हमेशा हरी लगती है|

3. हम दुसरों के पास मौजूद चीजों को देख कर ललचाते रहते हैं | इसी तरह दूसरे हमारे पास मौजूद चीजों को देख कर ललचाते रहते हैं |हमसे अपनी जगह की अदला-बदली करने का मौका हासिल करके उन्हें खुशी होगी |

4 जिन्हें मौके की पहचान नहीं होती, उन्हें मौके का खटखटाना शोर लगता है |

5. मौका जब आता है तो लोग उसकी अहमियत नहीं पहचानते |जब मौका जाने लगता है, तो उसके पीछे भागते हैं |      
           
 6. कोई मौका दुबारा नहीं खटखटाता दूसरा मौका पहले वाले से बेहतर या बदतर हो सकता है, पर वह ठीक पहले वाले मौके जैसा नहीं हो सकता | इसलिए सही वक़्त पर सही फैसला लेना बेहद जरूरी होता है | गलत वक़्त पर लिया गया सही फैसला भी गलत बन जाता है |

दोस्तों आपको ये story कैसी लगी comment करके जरूर बताएं |




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें